आ गई फ्यूचर की कार, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक
October 26, 2023
Ajay Verma
Nissan ने जापान मोबिलिटी शो में Nissan Hyper Force ईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया है।
इसे स्पोर्टी लुक के साथ उतारा गया है। इसमें लाइटबार के साथ LED हेडलैंप लगे हैं।
इस कार में ऑल-वील ड्राइव और दमदार बैटरी मिलती है। साथ ही, कई राइडिंग मोड मिलते हैं।
इसमें सिसर डोर मिलते हैं।
ईवी के टायर और टेललैंप पर कार्बन का कवर लगा है।
Nissan Hyper Force में स्टीयरिंग वील के आसपास कई स्क्रीन लगी हैं।
निसान ईवी को स्पेशल हेलमेट से कंट्रोल किया जा सकता है, जो AR और VR से लैस है।
निसान ने अभी तक Hyper Force ईवी की कीमत और लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
उम्मीद है इस कार को अगले साल ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
Thanks For Reading!
Rs 2000 से कम में आ गई Apple जैसी वॉच, जानें फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.