रेसिंग ट्रैक पर रफ्तार का तूफान, कमाल हैं MotoGP बाइक्स
September 21, 2023
Harshit Harsh
MotoGP Bharat 2023 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच किया जाएगा।
इस स्पोर्ट्स इवेंट में हाई परफॉर्मेंस वाली रेसिंग बाइक्स देखने को मिलेंगी। ये बाइक्स पूरी तरह से कस्टमाइज्ड होती हैं।
दुनियाभर में आयोजित की जाने वाली ग्रैंड प्रिक्स (GP) में भाग लेने वाली बाइक्स 300kmph से 400kmph की टॉप स्पीड हासिल कर लेती हैं।
इसमें Aprilia, Ducati, Honda, KTM और Yamaha की टीमें अलग-अलग सेगमेंट में हिस्सा ले रही हैं।
ऑटोमोबाइल कंपनियां इन रेसिंग बाइक्स को हिस्सा लेने वाली टीमों के हिसाब से डिजाइन करती हैं, ताकि बेहतर परफॉर्मेंस मिल सके।
Yamaha की टीम 2012 से YZR-M1 बाइक का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें 998cc का इंजन है, जिसकी टॉप स्पीड 340kmph है।
KTM की टीम 2016 से RC16 रेसिंग बाइक का इस्तेमाल करती है। 1000cc की यह बाइक 350kmph तक की टॉप स्पीड देती है।
Honda की टीम 2021 से RC213V इस्तेमाल कर रही है। यह बाइक 1000cc इंजन के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 355kmph तक है।
Ducati की टीम 2015 से 1000cc सेगमेंट में Desmosedici बाइक इस्तेमाल कर रही है। इसमें 22 लीटर का टैंक मिलता है और इसमें 800cc का इंजन है।
Aprilia की टीम 2015 से RS-GP बाइक का इस्तेमाल कर रही है। 1000cc इंजन वाली यह बाइक 350kmph की टॉप स्पीड देती है।
इन रेसिंग बाइक्स की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास से शुरू होती है। इनका माइलेज 3-6 किलोमीटर प्रतिलीटर के बीच होता है।
हालांकि, कस्टमाइज्ड होने के चलते MOTOGP बाइक्स की कीमत और माइलेज की बिल्कुल सटीक और आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Thanks For Reading!
स्कॉर्पियो से फॉर्च्यूनर तक, इन SUV का तगड़ा जलवा
अगली वेब स्टोरी देखें.