आ गई 650cc की धांसू क्रूजर बाइक, लुक देखकर कहेंगे- 'गजब'

October 13, 2023

Harshit Harsh

Moto Morini ने अपनी नई क्रूजर मोटरसाइकिल Calibro पेश की है।

650cc की यह क्रूजर मोटरसाइकिल दमदार इंजन के साथ-साथ स्टाइलिश लुक में आती है।

इस क्रूजर मोटरसाइकिल की सीट हाइट 720mm है, जिसकी वजह से कम हाइट के लोग भी इस पर बैठ सकेंगे।

Moto Morini में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके अलावा इसमें सर्कुलर LED लाइट लगी है।

इसके इंजन में ट्विन मोटर मिलता है, जो 60hp और 54Nm की पावर जेनरेट कर सकता है।

इस क्रूजर बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क मिलते हैं, जिसके साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स लगे हैं।

इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Calibro के फ्रंट में 18 इंच का और रियर में 16 इंच का वील मिलता है।

Thanks For Reading!

Hyundai का धमाका, कारों पर 2 लाख तक का डिस्काउंट

अगली वेब स्टोरी देखें.