MINI नाम की ब्रिटिश कंपनी ने हाल में अपनी कॉन्सेप्ट कार Aceman को पेश किया है। इसके फ्रंट ग्रिल में ग्राफिक्स और एनिमेशन नजर आएगा।
Aceman Concept EV की लंबाई 4.05 मीटर, चौड़ाई 1.99 मीटर और ऊंचाई 1.59 मीटर है। इसमें 20-इंच के वील दिए गए हैं।
इसमें शॉर्ट फ्रंट, रियर ओवरहैंग्स, डोर्स पर ब्लैक-क्लैडिंग के साथ आकर्षक मस्कुलर साइड-प्रोफाइल और फ्लश डोर हैंडल फीचर्स हैं।
इसके इंटीरियर में सर्कुलर OLED टचस्क्रीन दिया गया है। इसके नीचे एक टॉगल बार भी है, जिसमें कुल 5 कंट्रोल हैं।
नई जनरेशन की मिनी ईवी हैचबैक 40kWh और 50kWh बैटरी पैक के साथ आ सकती है।
कंपनी के मुताबिक इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने पर पर 402 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 2024 के आखिर तक में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा।