खरीद रहे हैं पुरानी कार? इन बातों का रखें खास ध्यान

December 21, 2022

Mona Dixit | Rohit Kumar

दस्तावेज देखें

किसी से भी पुरानी कार खरीदने से पहले उसके दस्तावेज जैसे कार की RC आदि जरूर मांगे और देखें कि मालिक द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं।

कार की कंडीशन देखें

पुरानी कार खरीदते समय बॉडी से लेकर इंजन तक, सभी चीजों की जांच अच्छे से कर लें। कार चलाए बिना न खरीदें।

इंटीरियर पर भी दें ध्यान

लोगों को कार बॉडी और मैकेनिकल पार्ट के अलावा, कार के इंटीरियर पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे आपको समझ आएगा कि मालिक ने उसे कितने अच्छे से यूज किया है।

कार की कीमत पर दें ध्यान

कार की नई कीमत जरूर पता कर लें। उसके बाद देखें कि जो कार आप खरीदने वाले हैं, वह कितने साल पुरानी है। ऐसा करके ही आप कार की सही कीमत लगा पाएंगे।

इंजन और टायर को जांचें

कार के सभी पार्ट की जांच करें। हालांकि, इंजन कार का दिल होता है। इस कारण इंजन की जांच अच्छे से करें। साथ ही टायर और बैटरी पर भी ध्यान दें।

माइलेज चेक करें

पार्ट के अलावा, पुरानी कार खरीदते समय लोगों को उसके माइलेज पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर कंडीशन अच्छी नहीं होगी तो माइलेज भी अच्छा नहीं होगा।

टेस्ट ड्राइव जरूर लें

कार देखने में कितनी भी अच्छी लग रही है, लेकिन टेस्ट ड्राइव के बिना कभी न खरीदें। एक लंबी टेस्ट ड्राइव पर जाएं और देखें कि उसका इंजन, ब्रेक, टायर, AC, म्यूजिक सिस्टम आदि कैसे काम कर रहा है।

Thanks For Reading!

1.50 लाख रुपये से भी सस्ती हैं ये 5 बाइक

अगली वेब स्टोरी देखें.