कार देगी धुआंधार माइलेज, इन बातों का रखें ध्यान

September 06, 2023

Mona Dixit

टायरों को घूमने में इंजन की अधिक पावर जाती है। इस कारण हमेशा टायर का प्रेशर सही रखें, जिससे इंजन पर अधिक लोड न पड़े और ईंधन की कम खपत हो।

अग्रेसिव ड्राइविंग करने से कार के माइलेज पर खराब असर पड़ता है। इससे इंजन पर प्रेशर पड़ता है और ईंधन की खपत ज्यादा होती है।

माइलेज बेहतर करने के लिए ठीक से कार चलाना बहुत जरूरी है। आपको रैपिड एक्सलेरेशन और ज्यादा ब्रेकिंग से बचना है।

हमेशा अपनी कार के लिए अच्छी क्लालिटी का फ्लूल यूज करें। इससे आपको बेहतर माइलेज मिलेगा।

कार का माइलेज बढ़ाने के लिए क्रूज कंट्रोल बहुत अच्छा टूल है। यह इंजन के वर्कलोड को कम करके माइलेज को बहेतर बनाता है।

सही मोटर ऑयल सिलेक्ट करें। सस्ता मोटर ऑयल बाद में खराब माइलेज के रूप में आपके अधिक पैसे खर्च करा सकता है।

समय-समय पर कार की सर्विस कराते रहें। यह माइलेज बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है। इससे कार के सभी पार्ट ठीक तरह काम करेंगे।

कार में लगातार AC चलाने से इंजर पर लोड पड़ता है और इससे माइलेज पर बुरा असर होता है। इस कारण बेहतर माइलेज के लिए AC का कम यूज करें।

कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए उसमें कम वजन रखें। कार में जितना वजन होगा, उसे चलने के लिए उतनी ही अधिक पावर चाहिए होगी। इससे अधिक ईंधन की खपत होगी।

माइलेज अच्छा रखने के लिए सर्विस के साथ-साथ खुद भी कार का ध्यान रखें और उसमें खराब हो रहे पार्ट्स को तुंरत ठीक करा लें।

Thanks For Reading!

सस्ती कारें, ज्यादा माइलेज, दाम 5 लाख से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.