करोड़ों की स्पेशल कार, फीचर्स मिलेंगे शानदार
September 27, 2023
Ajay Verma
Mercedes-Benz ने G63 AMG एसयूवी के ग्रैंड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है।
स्पेशल एडिशन के इंटीरियर को ब्लैक एंड गोल्ड थीम दी गई है। इसकी सीटर पर लेदर कवर लगा है।
इस एसयूवी के ग्रेब हैंडल और मैट पर ग्रैंड एडिशन लिखा है।
इस एसयूवी में गोल्ड कलर के 22 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं।
इसमें 4.0 लीटर वी8 इंजन दिया गया है, जो 577 bhp पावर और 850 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
यह एसयूवी जीरो से 100 की स्पीड 4.5 सेकेंड में पकड़ती है।
इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Mercedes-Benz ने ग्रैंड एडिशन की कीमत 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है।
Thanks For Reading!
स्टाइल और पावर का जबरदस्त मेल, भौकाली हैं ये बाइक्स
अगली वेब स्टोरी देखें.