स्पोर्ट लुक वाली छोटू इलेक्ट्रिक कार, फोटो देख उठ जाएंगे होश

October 25, 2023

Mona Dixit

Japan Mobility Show में Mazda Iconic SP Concept Electric से पर्दा उठाया गया है।

यह देखने में दो सीटों वाली स्पोर्ट्स कार जैसी लगती है। यह Mazda के लोकप्रिय RZ-7 और RZ-8 मॉडल की याद दिलाती है।

यह इलेक्ट्रिक कार 4180mm लंबी और 1850mm चौड़ी है। इसका व्हीलबेस 2590mm है।

इसमें 100mm का शॉर्ट बंपर दिया गया है। यह MX-5 से बड़ी और FD-generation RX-7 से छोटी है।

कार में मिल रहे दो-रोटर पेट्रोल इंजन का यूज पाहियों को पावर देने की जगह बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए जनरेटर के रूप में किया जाता है।

कंपनी का कहना है कि इंजन हाइड्रोजन जैसे विभिन्न ईंधन जला सकता है और कार्बन-न्यूटरल फ्यूल के साथ बिजली पैदा करता है।

यह 272kw की पावर देती है। यह दो Mazada MX-5s के बराबर है, जो 2.0 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से 135kW/205Nm देती है।

Mazda का कहना है कि यह कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार का वजन 1470 किलोग्राम है। इसमें पॉप-अप LED हेडलाइट्स लगी हैं।

Thanks For Reading!

सेकंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

अगली वेब स्टोरी देखें.