ग्रैंड विटारा को भी मिला CNG अवतार, कीमत है 15 लाख से कम

January 06, 2023

Swati Jha | Rohit Kumar

Maruti Grand Vitara CNG वेरिएंट

यह CNG का दो वेरिएंट्स - डेल्टा MT और जीटा MT में आती है।

Maruti Grand Vitara CNG इंजन

इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है।

Maruti Grand Vitara CNG पावर

यह इंजन CNG मोड में 87.83PS की पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Grand Vitara CNG गियरबॉक्स

इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Maruti Grand Vitara CNG माइलेज

कंपनी का दावा हा कि यह 26.6 km/kg का माइलेज देती है।

Maruti Grand Vitara CNG फीचर्स

Android Auto, Apple CarPlay, Alexa और Google असिस्ट, कनेक्टेड कार फीचर्स, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

Maruti Grand Vitara CNG की कीमत

इसके Delta MT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख और Zeta MT वेरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Thanks For Reading!

दमदार डिजाइन के साथ सामने आई Fully Electric Ram 1500, CES 2023 में उठा पर्दा

अगली वेब स्टोरी देखें.