यह CNG का दो वेरिएंट्स - डेल्टा MT और जीटा MT में आती है।
इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है।
यह इंजन CNG मोड में 87.83PS की पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी का दावा हा कि यह 26.6 km/kg का माइलेज देती है।
Android Auto, Apple CarPlay, Alexa और Google असिस्ट, कनेक्टेड कार फीचर्स, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
इसके Delta MT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख और Zeta MT वेरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।