महिंद्रा ने XUV300 का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च किया है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नया इंजन जोड़ा गया है।
यह SUV अब तीन नए डुअल-टोन कलर्स ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज, ब्लैक रूफ के साथ वाईट और वाईट रूफ के साथ ब्लैक में उपलब्ध होगी।
नई XUV300 में 17.78 सेमी फेदर-टच इंफोटेनमेंट, Android Auto, Apple सपोर्ट और BlueEssence Connect जैसे फीचर्स हैं।
इसमें नया 1.2L TGDI इंजन जोड़ा गया है। इसके अलावा SUV पुराने 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के साथ भी आएगी।
इस कार में मौजूद 1.2 लीटर TGDi इंजन 96 kW (130 Nm) की पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी का दावा है कि यह SUV 18.2kmpl का माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) दे सकती है।
इसकी कीमत 10.35 लाख से 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।