आ गया Mahindra Thar का स्पेशल Earth Edition, जानें खूबियां
February 28, 2024
Mona Dixit
Mahindra Thar Earth Edition भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है।
इस स्पेशल एडिशन की कीमत LX ट्रिम से 40 हजार रुपये ज्यादा है, जिस पर यह बेस्ड है।
यह SUV केवल 4x4 मॉडल में आई है। मैकेनिकल इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को मैट पेंट के एक स्पेशल शेड में लाया गया है। इसे 'डेजर्ट फ्यूरी' कहा जा रहा है।
इस स्पेशल एडिशम में बी-पिलर्स और रियर फेंडर पर स्पेशल 'अर्थ एडिशन' बैज भी मिलते हैं।
कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 152bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 132bhp की पावर के साथ 300Nm टॉर्क देता है।
स्पेशल एडिशन को भारत में 15.4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरुम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है।
Thanks For Reading!
Mahindra Scorpio N Z8 Select भारत में लॉन्च, जानें कीमत
अगली वेब स्टोरी देखें.