Mahindra Scorpio N Z8 Select भारत में लॉन्च, जानें कीमत
February 24, 2024
Mona Dixit
Mahindra Scorpio N Z8 Select भारत में लॉन्च हो गई है। यह Scorpio N line-up का नया वेरिएंट है।
इस कार की कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप Diesel AT वेरिएंट की कीमत 18,99 लाख रुपये है।
यह नए कलर मिडनाइट ब्लैक के साथ मौजूदा फिनिश मिडनाइट ब्लैक, डीप फॉरेस्ट, डैजलिंग सिल्वर, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक और रेड रेज में भी मिलेगी।
इसका डिजाइन अन्य स्कॉर्पियो वेरिएंट जैसा है। हालांकि, इसमें नया मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर शेड मिलता है।
इस वेरिएंट में स्टिंग-जैसे डीआरएल के साथ सिग्नेचर फ्रंट लैंप भी लगे हैं। इस कार में R18 डायमंड कट एलॉय व्हील हैं।
इसमें एक 203hp वाला 2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और 175hp वाला 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है।
दोनों वर्जन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। Z8 सिलेक्ट वैरिएंट में कोई 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन नहीं है।
7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में बिल्ट-इन एलेक्सा भी है।
कार में 6 एयरबैग और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
Thanks For Reading!
ऐसे करें कार के टायर्स की देखभाल, बढ़ेगी लाइफ
अगली वेब स्टोरी देखें.