OMG! फिंगरप्रिंट से चलेगी यह लग्जरी कारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च

October 31, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

Lexus LX500d का डिजाइन

SUV में बड़ा क्रोम्ड ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और सिल्वर स्किड प्लेट और LED टेललैंप मिलेंगे।

कार को मिलता है फिंगरप्रिंट रीडर

इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है, जो फिंगरप्रिंट रीडर के रूप में काम करती है।

Lexus LX500d का इंजन

इस कार में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो, V6 डीजल इंजन दिया जाएगा।

Lexus LX500d का गियरबॉक्स

इसके इंजन के साथ 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

Lexus LX500d की पावर

इस कार का इंजन 305hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Lexus LX500d की बुकिंग

इस अपकमिंग कार को 25 लाख रुपये देकर बुक किया जा सकता है।

Lexus LX500d की कीमत

भारत में, Lexus LX500d SUV की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Thanks For Reading!

1340cc इंजन वाली बाइक हुई लॉन्च, डिजाइन भी है जबरदस्त

अगली वेब स्टोरी देखें.