SUV में बड़ा क्रोम्ड ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और सिल्वर स्किड प्लेट और LED टेललैंप मिलेंगे।
इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है, जो फिंगरप्रिंट रीडर के रूप में काम करती है।
इस कार में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो, V6 डीजल इंजन दिया जाएगा।
इसके इंजन के साथ 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।
इस कार का इंजन 305hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस अपकमिंग कार को 25 लाख रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
भारत में, Lexus LX500d SUV की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।