Lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, ऐसा है डिजाइन

November 09, 2023

Mona Dixit

Lambretta ने EICMA 2023 में अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट Elettra पेश किया है।

जल्द इसका प्रोडक्शन शुरू होगा। कंपनी को 70 और 80 के दशक में भारत में स्कूटर बनाने के लिए जाना जाता था।

इनमें एलईडी हेडलैंप, स्कूटर की बॉडी पर चलने वाली लाइट स्ट्रिप, नीली सीट, नई जेनरेशन के टेललैंप, हैंडल दिए गए हैं।

आगे की तरफ डुअल शॉक्स, पीछे की तरफ एक मोनोशॉक और ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर सिंगल-डिस्क ब्रेक सेटअप है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.6 kWh की बैटरी दी गई है।

स्कूटर की टॉप स्पीड 110 kmph है। इसका वजन 135 किलोग्राम है।

स्कूटर चार्ज करने होने में 5 घंटे 35 मिनट का समय लगेंगा।

ई-स्कूटर को फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 35 मिनट लगते हैं।

Thanks For Reading!

EICMA 2023: धांसू बाइक से उठा पर्दा, देखें तस्वीरें

अगली वेब स्टोरी देखें.