आ गई Kia की नई सेडान, मिलेंगे शानदार फीचर्स
November 03, 2023
Ajay Verma
Kia K5 को साल 2019 में पेश किया गया था।
अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है।
इस सेडान में नए LED डीआरएल और हेडलैंप दिए गए हैं।
किआ के5 फेसलिफ्ट का इंटीरियर प्रीमियम है।
इसमें 12.3 इंच की कर्व्ड Panoramic स्क्रीन है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट कंसोल शामिल है।
इस सेडान में 9 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, टाइयर मॉनिटर सिस्टम और ADAS जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेडान में 12 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्लैक अलॉय वील मिलते हैं।
किआ के5 सेडान की कीमत 27,840,000 कोरियन वॉन यानी करीब 17.53 लाख रुपये है।
Thanks For Reading!
गजब लुक वाली 2024 Yamaha MT-09 से उठा पर्दा, देखें फोटो
अगली वेब स्टोरी देखें.