Kia EV9 सिंगल चार्ज में जाएगी 482 किलोमीटर, जानें टॉप फीचर्स

August 28, 2023

Harshit Harsh

Kia EV9 को इस साल आयोजित हुए Auto Expo 2023 में शोकेस किया गया था।

दक्षिण कोरियाई कंपनी की यह इलेक्ट्रिक SUV अगले साल भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है।

Kia EV9 में 5 अलग-अगल ट्रिम ऑप्शन्स मिलेंगे, जिनमें लाइट राइड वील ड्राइव (Light RWD), लॉन्ग रेंज RWD, विंड AWD (ऑल वील ड्राइव), लैंड AWD और GT- Line AWD शामिल हैं।

इस इलेक्ट्रिक SUV में 21 इंच के वील्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक यूटिलिटी रूफ रैक, एक हैड्स अप डिस्प्ले और किआ स्मार्ट पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

किआ की यह एसयूवी 6 और 7 सीट ले आउट ऑप्शन के साथ बाजार में एंट्री मार सकती है। इसके फ्रंट सीट को 8 तरीकों से एडजस्ट कर सकेंगे और ये वेंटिलेटेड होंगे।

इसके एंट्री लेवल ट्रिम में 76.1 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिसमें सिंगल चार्ज में 358 किलोमीटर का रेंज मिल सकता है।

इसके लॉन्ग रेंज ट्रिम में 99.8 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, यह सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर का रेंज दे सकती है।

इसके अन्य दो वेरिएंट्स में 402 किलोमीटर से लेकर 434 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

Kia EV9 में ऑप्शनल बूस्ट मोड दिया जा सकता है, जो विंड AWD (ऑल वील ड्राइव) को सपोर्ट करेगा। यह 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Thanks For Reading!

1 लाख से कम में खरीदें ये बेस्ट स्कूटर

अगली वेब स्टोरी देखें.