TVS Raider को टक्कर देने आई 125cc बाइक, जानें कीमत

October 13, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

Keeway SR125 के कलर्स

Keeway SR125 को तीन कलर ऑप्शन – ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी वाईट में खरीदा जा सकता है।

Keeway SR125 का वजन

इस बाइक का वजन 120 किलोग्राम के आसपास है और इसमें 17 इंच के वील्स दिए गए हैं।

Keeway SR125 का फ्यूल टैंक

इस बाइक में 14.5-लीटर की कैपेसिटी वाला टियर-ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Keeway SR125 का इंजन

इस बाइक में 125cc इंजन दिया गया है, जो 9.7hp की पावर और 8.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Keeway SR125 की बुकिंग

Keeway SR125 को 1000 रुपये का टोकन देकर बुक कर सकते हैं।

Keeway SR125 Price

Keeway SR125 की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Keeway SR125 के कंपटीटर्स

यह बाइक TVS Raider, Honda Shine, Honda SP125 और Bajaj Pulsar 125 को टक्कर देगी।

Thanks For Reading!

आ गई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार, 130 Kmph की स्पीड से हवा में भरेगी फर्राटे

अगली वेब स्टोरी देखें.