शानदार मौका! 10 हजार रुपये सस्ती मिल रही कावासाकी की बाइक, जानें पूरी डिटेल

December 22, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

Kawasaki Ninja 300 पर छूट

Ninja 300 को 10,000 रुपये की फ्लैट छूट पर खरीदा जा सकता है।

लिमिटेड समय के लिए है ऑफर

कावासाकी निंजा 300 पर यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2022 तक ही वैलिड है।

Kawasaki Ninja 300 का इंजन

इस बाइक में 296cc, पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है।

Kawasaki Ninja 300 की पावर

इसका इंजन 11000rpm पर 39hp की पावर और 10000rpm पर 26.1Nm का टॉर्क देता है।

Kawasaki Ninja 300 गियरबॉक्स

बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Kawasaki Ninja 300 की सेफ्टी

सस्पेंशन ड्यूटी को टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक से कंट्रोल किया जाता है। इसमें डुअल-चैनल ABS भी है।

Kawasaki Ninja 300 की कीमत

भारत में निंजा 300 की की कीमत 3.40 लाख है, लेकिन ऑफर पर इसे 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

Auto Expo में आएगी धांसू EV, इसके सामने टेस्ला की कार भी फीकी

अगली वेब स्टोरी देखें.