दमदार फीचर्स के साथ आई Hyundai Creta N Line, देखें फोटोज
March 12, 2024
Mona Dixit
Hyundai Creta N Line भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट्स N8 और N10 में उतारा है।
SUV में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह छह स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसकी मोटर 158bhp की पावर और 253Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसे 0-100kmph की स्पीड पकड़ने में 8.9 सेकेंड लगते हैं।
इसमें रिवाइस्ड फ्रंट और रियर बंपर, एन लाइन बैजिंग के साथ नई ग्रिल, चारों ओर लाल एक्सेंट, रियर स्पॉइलर, 18-इंच के नए एलॉय व्हील दिए गए हैं।
यह तीन मोनोटोन और डुअल-टोन रंग ऑप्शन में आती है। कैबिन में ब्लैक थीम देखने को मिल रही है।
इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
साथ ही, बोस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, डुअल डैश कैमरा, पावर्ड और वेंटिलेटेड ड्राइवर के लिए ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले दी गई है।
कार की कीमत 16.82 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप वेरिएटं को 20.29 लाख रुपये में लाया गया है। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं।