यहां हम क्रेटा के EX मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल बता रहे हैं।
Hyundai Creta EX पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Creta EX पेट्रोल वेरिएंट की ऑन रोड कीमत लगभग 13,23,342 रुपये (दिल्ली में) होगी।
इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट और फाइनेंस का ऑप्शन चुनने पर 11,23,342 रुपये का लोन लेना होगा।
अगर आप 9% इंटरेस्ट रेट पर 5 साल के लिए लों लेते हैं, तो हर महीने 23,319 रुपये की EMI बनेगी।
इस तरीके से Creta EX पेट्रोल मैनुअल को लोन पर लेने में 2.76 लाख रुपये का इंटरेस्ट देना होगा।
यह SUV 6 एयरबैग, TPMS, ESC, ABS के साथ EBD और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स से लैस है।