मात्र 2 लाख की डाउनपेमेंट पर खरीदें Hyundai Creta, जानें कितनी बनेगी EMI

November 07, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

Hyundai Creta EX

यहां हम क्रेटा के EX मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल बता रहे हैं।

Hyundai Creta EX की कीमत

Hyundai Creta EX पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Hyundai Creta EX ऑन रोड

Creta EX पेट्रोल वेरिएंट की ऑन रोड कीमत लगभग 13,23,342 रुपये (दिल्ली में) होगी।

Hyundai Creta EX डाउनपेमेंट

इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट और फाइनेंस का ऑप्शन चुनने पर 11,23,342 रुपये का लोन लेना होगा।

Hyundai Creta EX पर EMI

अगर आप 9% इंटरेस्ट रेट पर 5 साल के लिए लों लेते हैं, तो हर महीने 23,319 रुपये की EMI बनेगी।

Hyundai Creta EX पर ब्याज

इस तरीके से Creta EX पेट्रोल मैनुअल को लोन पर लेने में 2.76 लाख रुपये का इंटरेस्ट देना होगा।

Hyundai Creta के फीचर्स

यह SUV 6 एयरबैग, TPMS, ESC, ABS के साथ EBD और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

Thanks For Reading!

भारत में सबसे ज्यादा बिक रहीं ये 7 कारें, चेक करें पूरी लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.