Honda Hornet 2.0 देगी TVS Apache को कड़ी टक्कर
August 30, 2023
Harshit Harsh
होर्नेट 2.0 में काफी जबरदस्त लुक मिलता है। बाइक का डिजाइन देखने में काफी स्पोर्टी और मस्कुलर लगती है।
कंपनी ने बाइक को छोटे एग्जॉस्ट, हेडलाइट असेंबली, एक्स शेपड टेल लैंप जैसे फीचर्स से लैस किया है।
होंडा कंपनी ने होर्नेट 2.0 बाइक में डिजिटल क्रिस्टल इंस्ट्रुमेन्ट पैनल दिया है। ये इंस्ट्रुमेन्ट पैनल 5 ब्राइटनैस लेवल्स के साथ आता है।
सेफ्टी के लिहाज से बाइक के फ्रंट और रियर में पैटल डिस्क ब्रेक्स और सिंगल-चैनल एबीएस दिया है।
स्पोर्टी लुक के लिए बाइक में प्रीमियम शॉर्ट मफलर, अलॉय व्हील्स और स्प्लिट सीट मिलते हैं।।
प्रमुख फीचर की बात करें तो बाइक में ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन दिया गया है जो शानदार माइलेज देता है।
होंडा ने मोटरसाइकिल में 184.40 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया है। यह इंजन 12.70 kw की पावर और 15.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
होर्नेट 2.0 में ग्राफिक को भी अपडेट किया है। भारत में होर्नेट 2.0 की एक्स शोरूम प्राइस 1,39,000 रुपये है।
Thanks For Reading!
धांसू लुक के साथ हीरो करिज्मा की वापसी, देखें फोटो
अगली वेब स्टोरी देखें.