धांसू लुक के साथ हीरो करिज्मा की वापसी, देखें फोटो

August 29, 2023

Avanish Upadhyay

Hero Karizma की वापसी हो गई। इसे Karizma XMR नाम से लॉन्च किया गया है।

नई करिज्मा पहले के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी और शार्प दिखती है।

बाइक में एलईडी हेडलाइट और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन मिलती है।

इसके साइड में स्लीक फेयरिंग दी गई है, जो इंजन और चेसिस को कवर करती है।

नई करिज्मा में 210cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन है।

इसका इंजन 25.15bhp की पावर और 20.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

नई करिज्मा का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

हीरो ने इस प्रीमियम बाइक में फुल डिजिटल कंसोल दिया है।

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, SMS, कॉल नोटिफिकेशन का एक्सेस मिलेगा।

बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में सिक्स-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है।

इसके फ्रंट में सिंगल-पेटल डिस्क और पीछे की तरफ डुअल-चैनल ABS के साथ स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक हैं।

नई करिज्मा में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

Hero Karizma XMR की कीमत 1,72,900 रुपये है।

इसकी बुकिंग 29 अगस्त को दोपहर 2:10 बजे से शुरू हो जाएगी।

Thanks For Reading!

Kia EV9 सिंगल चार्ज में जाएगी 482 किलोमीटर, जानें टॉप फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.