हार्ले-डेविडसन ने अपनी Pan America 1250 बाइक की कीमतों में 4 लाख रुपये की कटौती की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है।
Harley-Davidson Pan America 1250 बाइक कुल दो वेरिएंट में आती है- स्टैंडर्ड और स्पेशल।
यह बाइक स्पेशल वीइकल लोड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंटर स्टैंड, एडजस्टेबल रियर ब्रेक पेडल जैसे फीचर्स से लैस है।
पैन अमेरिका 1250 में 1252cc, लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन इंजन लगा है। यह 150bhp और 127Nm का आउटपुट देता है।
इस बाइक के इंजन को स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
इस बाइक के स्टैंडर्ड की कीमत 12.91 लाख रुपये है। वहीं इसका स्पेशल एडिशन 17.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।