आ गई भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल! मिलेगी 150km की रेंज

November 22, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

Tata Play Binge में आ गए 3 नए OTT Platform, सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा 22 Apps का मजा

Tata Play Binge ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस प्लेटफॉर्म पर 3 नए रीजनल OTT Plateform को शामिल किया है। इसमें Manorama MAX, Koode, और Tarang Plus के नाम शामिल हैं। टाटा प्ले बिंज पर अभी 22 OTT Apps मौजूद हैं, जो सिंगल सब्सक्रिप्शन में मिलते हैं। यह एक मंथली सबस्क्रिप्शन है और इसकी कीमत 299 रुपये है। Tata Play Binge को स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Tata Play DTH connection के बिना भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, टाटा प्ले बिंज का पुराना नाम टाटा स्काई है, जो एक DTH प्लेटफॉर्म है। अब कंपनी ने इसे नाम के साथ अपग्रेड कर दिया है, जिसमें OTT चैनल्स के साथ टीवी चैनल्स को भी शामिल किया गया है।

Tata Play Binge की कीमत और उपलब्धता

Tata Play Binge पर व्यूअर्स कुल 22 ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ Tata Play Binge प्लस Android सेट टोप बॉक्स मिलता है। यह टीवी पर भी लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज देखने की सहूलियत देता है। टाटा प्ले बिंज के पूरे पैकेज की कीमत 299 रुपये प्रति महीना है, जिसमें 22 ऐप्स और गेम्स मौजूद हैं।

नए प्लेटफॉर्म की खूबियां

Koode, और Tarang Plus में यूजर्स को केरल और ओडिशा क्षेत्र से जुड़ी हुई अधिकतर स्टोरेज देखने को मिलेंगी। वहीं, Manorama MAX पहला मलयालम भाषा का एक्सक्लूसिव ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिसमें 20,000 घंटे से भी ज्यादा का कंटेंट मौजूद हैं। इसमें मूवीज, वेब स्टोरीज और सीरीयल मौजूद हैं। Koode में भी मलयालम भाषा का ढेर सारा कंटेंट मौजूद हैं, जिसमें शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज और लाइफ स्टाइल और ट्रैवल वीडियो मौजूद हैं। Tata Play Binge पर फ्री गेमिंग की भी सुविधा मिलेगी। नेटफ्लिक्स और अमेजन पर भी मुफ्त वीडियो गेमिंग की सुविधा दे रहे हैं, जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। हालांकि स्मार्ट टीवी यूजर्स चाहें तो हर एक ऐप्स का अलग-अलग सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं और अपने स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल कर सकते हैं।

airpodsmax

मोबाइल यूजर्स को लगेगा झटका, जल्द महंगे होंगे रिचार्ज प्लान!

मोबाइल यूजर्स को साल की शुरुआत में झटका लग सकता है। टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही 4G सर्विसेज को महंगा करने वाली हैं यानी कॉल की दरें बढ़ने वाली है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां (Airtel, Vodafone-Idea और Jio) अपनी ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने वाली है। टेलीकॉम कंपनियों का यह फैसला 5G यूजर्स को ज्यादा डेटा ऑफर करने के लिए हो सकता है, क्योंकि 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क में डेटा तेजी से खपत होती है। डेटा कोटा बढ़ाने से टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को कम दर पर प्रति GB डेटा ऑफर करेगी।

फिर महंगा होगा रिचार्ज!

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, BNP Paribas सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि टेलीकॉम कंपनियां 4G सर्विसेज के लिए कॉल दरें बढ़ा सकती हैं। BNP Paribas ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2023 में टेलीकॉम इंडस्ट्री अपना रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में पहुंचाने की तैयारी में है। इसके लिए पिछले दो साल से चल रहे ARPU बढ़ाने का ट्रेंड आगे बढ़ सकता है। इसके अलावा एजेंसी ने यह भी अनुमान लगाया है कि 5G हैंडसेट की कीमत 4G डिवाइस के मुकाबले ज्यादा रहेगी। आने वाले दिनों में Jio सस्ता 5G डिवाइस बाजार में उतार सकती है। एजेंसी द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया अपने दोनों प्रतिद्वंदी कंपनियों से 5G लॉन्च में पिछड़ गई है। टेलीकॉम कंपनी Airtel को इसका सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है।

5G सर्विस का होगा एक्सपेंशन

इस साल एयरटेल और Jio दोनों ही अपने 5G सर्विस को एक्सपेंड करने पर फोकस करेंगी। अब तक इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने 100 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। जियो ने 101 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत की है। वहीं, Airtel ने 30 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस शुरू की है। 5G लॉन्च से पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने ARPU बढ़ाने के संकेत दिए थे। ARPU बढ़ाने से टेलीकॉम कंपनियों को अपनी 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में मदद मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी।

शानदार मौका! सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy A73 5G

  [gallery ids="1342573,1342571,1342574,1342572,1342570"]

Jio, Airtel और Vi के धांसू पोस्टेपेड प्लान, सुपर फास्ट इंटरनेट के साथ फ्री में मिलता है OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Jio, Airtel और Vodafone idea के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत बड़ गई है। तीनों टेलीकॉम कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने और ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए अपने प्लान्स के साथ हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही हैं। इसके अलावा पॉपुलर OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए किफायती पोस्टपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में तीनों कंपनियों के चुनिंदा प्लान के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको सुपर फास्ट इंटरनेट के साथ लोकप्रिय ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आइए इन प्लान्स पर डालते हैं एक नजर...

Jio के इन पोस्टपेड प्लान में मिलेंगे OTT बेनेफिट्स

399 रुपये वाला प्लान

कंपनी इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75GB डेटा दे रही है। इसके साथ 100SMS प्रतिदिन और 200GB तक रोलओवर डेटा मिल रहा है। इसके अलावा प्लान के साथ एक साल के लिए Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।

599 रुपये वाला प्लान

यह पोस्टपेड प्लान 100GB डेटा और 200GB डेटा रोलओवर के साथ आता है। इसमें असीमित कॉलिंग समेत 100SMS रोज मिलते हैं। वहीं, इस प्लान के साथ एक वर्ष के लिए अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स का एक्सेस फ्री में ऑफर किया जा रहा है।

Airtel के इन प्लान के साथ दे रहा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

499 रुपये वाला प्लान

इस पोस्टपेड प्लान में 75GB डेटा समेत 200GB रोलओवर डेटा और 100SMS जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। साथ ही, प्लान की खरीद पर यूजर को हेंडसेट प्रोटेक्शन के साथ-साथ Amazon Prime व Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल अपने इस पोस्टपेड प्लान में 100GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है। इसमें प्रतिदिन 100SMS समेत अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है।

Vi के इन प्लान में मिलता है OTT ऐप्स का एक्सेस

401 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया के इस पोस्टपेड प्लान में 200GB डेटा के साथ 50GB डेटा मिल रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3000SMS, ZEE5, SonyLiv और वीआई लाइव का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है।

501 रुपये वाला प्लान

वीआई के इस पोस्टपेड प्लान में 200GB डेटा रोलओवर के साथ 90GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3000SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा प्लान के साथ छह महीने के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन दिया गया है, जबकि एक वर्ष के लिए ZEE5 और Disney+ Hotstar का एक्सेस मिल रहा है।

इस हफ्ते Ott पर रिलीज होने वाली शानदार फिल्में, देखें लिस्ट

[gallery ids="1342640,1342638,1342633,1342632,1342631,1342630,1342629"]    

Classics

Auto Draft

Thanks For Reading!

Upcoming Cars: बस दो महीने और... भारत में दस्तक देंगी ये 7 शानदार कारें

अगली वेब स्टोरी देखें.