Tata Play Binge ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस प्लेटफॉर्म पर 3 नए रीजनल OTT Plateform को शामिल किया है। इसमें Manorama MAX, Koode, और Tarang Plus के नाम शामिल हैं। टाटा प्ले बिंज पर अभी 22 OTT Apps मौजूद हैं, जो सिंगल सब्सक्रिप्शन में मिलते हैं। यह एक मंथली सबस्क्रिप्शन है और इसकी कीमत 299 रुपये है। Tata Play Binge को स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Tata Play DTH connection के बिना भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, टाटा प्ले बिंज का पुराना नाम टाटा स्काई है, जो एक DTH प्लेटफॉर्म है। अब कंपनी ने इसे नाम के साथ अपग्रेड कर दिया है, जिसमें OTT चैनल्स के साथ टीवी चैनल्स को भी शामिल किया गया है।
मोबाइल यूजर्स को साल की शुरुआत में झटका लग सकता है। टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही 4G सर्विसेज को महंगा करने वाली हैं यानी कॉल की दरें बढ़ने वाली है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां (Airtel, Vodafone-Idea और Jio) अपनी ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने वाली है। टेलीकॉम कंपनियों का यह फैसला 5G यूजर्स को ज्यादा डेटा ऑफर करने के लिए हो सकता है, क्योंकि 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क में डेटा तेजी से खपत होती है। डेटा कोटा बढ़ाने से टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को कम दर पर प्रति GB डेटा ऑफर करेगी।
[gallery ids="1342573,1342571,1342574,1342572,1342570"]
Jio, Airtel और Vodafone idea के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत बड़ गई है। तीनों टेलीकॉम कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने और ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए अपने प्लान्स के साथ हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही हैं। इसके अलावा पॉपुलर OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए किफायती पोस्टपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में तीनों कंपनियों के चुनिंदा प्लान के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको सुपर फास्ट इंटरनेट के साथ लोकप्रिय ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आइए इन प्लान्स पर डालते हैं एक नजर...
[gallery ids="1342640,1342638,1342633,1342632,1342631,1342630,1342629"]