एडवांस फीचर्स के साथ आई तगड़ी बाइक, देखें तस्वीरें
October 23, 2023
Ajay Verma
Ducati ने Multistrada सीरीज की नई बाइक V4 RS को अनवील किया है।
Ducati Multistrada V4 RS को स्पोर्टी लुक दिया गया है।
डुकाटी की नई बाइक में टाइटेनियम सब-फ्रेम का इस्तेमाल किया है। यह मौजूदा वेरिएंट से हल्की है।
नई बाइक में कई राइडिंग मोड के साथ क्रूज, वीली, ट्रैक्शन और लॉन्च कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है।
इस बाइक में क्विक शिफ्टर और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन की सुविधा मिलती है।
बाइक में इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल सस्पेंशन और LED हेडलैंप है।
बाइक में लिक्विड कूल्ड 1,103cc इंजन है, जो 180hp पावर और 118Nm टॉर्क जनरेट करता है।
Ducati Multistrada V4 RS को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 31.4 लाख रुपये आसपास रखी जा सकती है।
Thanks For Reading!
दुनिया की सबसे महंगी कारें, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
अगली वेब स्टोरी देखें.