कार का ऐसे रखें ख्याल, सालों-साल रहेगी नई जैसी चमक

February 21, 2024

Mona Dixit

कार की चमक को बनाए रखने के लिए समय-समय पर धोते रहें ताकि उसकी चमक समय के साथ फीकी न पड़े।

कार धोने के लिए कपड़ें धोने के साबुन या वॉशिंग पाउडर का यूज नहीं करे। इससे कार का पेंट फीका पड़ जाता है।

कार को ज्यादा समय के लिए बाहर यानी धूप में पार्क न करें। इससे भी कार का पेंट खराब हो जाता है।

चमक को बनाएं रखने के लिए धुलाई के साथ-साथ रबिंग भी करें। छह महीने या एक साल के बीच रबिंग कराएं।

कार को साफ करने के लिए किसी भी कपड़े का यूज न करें। इसके लिए खास कपड़ा आता है, जो पेंट को खराब नहीं करता।

कार पर हमेशा कवर डालकर रखें। इससे उस पर धूल मिट्टी नहीं जम पाती है।

कार धुलने के बाद सूखे कपड़े से साफ करें ताकि पानी ज्यादा समय तक उस पर न रहें और जंग जैसी समस्या न हो।

एक्टीरियर के अलावा, कार को अंदर से भी साफ करना चाहिए ताकि वह अंदर से नई रहे।

Thanks For Reading!

शानदार लुक के साथ आई Triumph की धांसू बाइक, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.