भारत में शुरू हुई BYD Seal EV की प्री-बुकिंग, जानें डिटेल
February 29, 2024
Mona Dixit
चीन की ईवी निर्माता BYD अपनी इलेक्ट्रिक कार Seal EV भारतीय बाजार में 5 मार्च, 2024 को लॉन्च करने वाली है।
लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट से इसे बुक कर सकते हैं।
e6 इलेक्ट्रिक MPV और Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के बाद Seal का भारत में BYD तीसरा मॉडल होगा।
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।
खबरों के अनुसार, इस EV में 82.5kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 230hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
एक बार फुल चार्ज करने पर यह 570 किलोमीटर तक चलेगी। 150kW चार्जर से कार 37 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी।
कार को 0-100kmph की स्पीड पकड़ने में केवल 5.9 सेकंड का समय लगेगा।
पनी ने कहा कि 30 अप्रैल तक सील बुक करने वाले ग्राहकों को एक स्पेशल स्कीम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
Thanks For Reading!
आ गया Mahindra Thar का स्पेशल Earth Edition, जानें खूबियां
अगली वेब स्टोरी देखें.