बारिश में ओवर-स्पीडिंग भूलकर भी न करें।
टायर की सताह सपाट होने से स्लिप होने का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए टायर बदलें।
बारिश में हेडलाइट और इंडिकेटर का इस्तेमाल करें।
कार, बस और ट्रक जैसे वाहन से दूरी बनाकर चलें।
हेलमेट का उपयोग जरूर करें और बाइक या स्कूटर की सर्विस जरूर कराएं।