दमदार लुक वाली नई बजाज पल्सर हुई लॉन्च, कीमत 89000 रुपये से शुरू

November 15, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

नई Bajaj Pulsar का डिजाइन

इस बाइक में 3D लोगो, नियॉन हेडलाइट्स और ब्लैक अलॉय वील्स मौजूद हैं।

नई Bajaj Pulsar के वेरिएंट

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition दो वेरिएंट - सिंगल सीट और स्प्लिट सीट ऑप्शन में अवेलेबल है।

नई Bajaj Pulsar के कलर्स

इसे बाइक को कुल दो कलर ऑप्शन्स - ब्लू और रेड में खरीदा जा सकता है।

नई Bajaj Pulsar के फीचर्स

हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट-टाइप ग्रैब रेल्स

नई Bajaj Pulsar का इंजन

इसमें 124.4cc, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

नई Bajaj Pulsar का वजन

इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm और वजन 142 किलोग्राम है।

नई Bajaj Pulsar की कीमत

इसके सिंगल-सीट एडिशन की कीमत 89,254 रुपये और स्प्लिट-सीट एडिशन की कीमत 91,642 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Thanks For Reading!

नया Red Bull Racing E-Scooter लॉन्च, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.