कंपनी ने भारत में अपडेटेड Bajaj Platina 110 ABS लॉन्च की है। यह ABS के साथ आने वाली पहली 110cc की बाइक है।
बाइक में 115.45cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह 7000 rpm पर 8.6 PS की पावर और 5000 RPM पर 9.81 Nm टॉर्क देता है।
Platina 110 ABS को Ebony Black, Gloss Pewter Grey, Cocktail Wine Red और Saffire Blue कलर ऑप्शन में लाया गया है।
ABS से लैस नई प्लेटिना 110 ब्रेकिंग दूरी को कम करके और किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में बेहतर हैंडलिंग और स्थिरता प्रदान करके सुरक्षा को बढ़ाती है। इसके अलावा, प्लेटिना में ABS पैनिक-ब्रेकिंग स्थितियों में पूरा कंट्रोल देती है।
इस मोटरसाइकल में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल और ABS के लिए इंडिकेशन के साथ गियर गाइडेंस मिलता है।
इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट दी गई है। मोटरसाइकल में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसका इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। बाइक की टॉप स्पीड 90kmph की है।
एंट्री-लेवल Bajaj Platina 110 ABS कम्यूटर मोटरसाइकल की कीमत 72,224 रुपये है। ध्यान रहे यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है। इसका मुकाबला TVS Star City Plus और Hero Splendor Plus से होगा।