मात्र 35 हजार का ई-स्कूटर, चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंज और रजिस्ट्रेशन

October 21, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

Baaz Electric Scooter का डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सर्कुलर LED हेडलाइट, बड़ा हैंडलबार और फ्रंट में ब्राईट यलो पेंटवर्क है।

Baaz Electric Scooter का साइज

Baaz Electric Scooter की लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है।

Baaz Electric Scooter रजिस्ट्रेशन

इस ई-स्कूटर के लिए किसी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंज की जरूरत नहीं है।

Baaz Electric Scooter की टॉप स्पीड

कंपनी ने दावा किया है कि इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी / घंटा है।

Baaz Electric Scooter बैटरी स्वैपिंग

इसकी IP65-रेटेड बैटरी को सिर्फ 90 सेकेंड में बाज बैटरी स्टेशन पर स्वैप किया जा सकता है।

Baaz Electric Scooter की कीमत

बिना बैटरी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 35,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

डिलीवरी में आएंगे काम

इन ई-स्कूटर्स को खास तौर पर Zomato, Grofers और Amazon के डिलीवरी वर्कर्स के लिए बनाया गया है।

Thanks For Reading!

दिवाली पर खरीद सकते हैं ये फैमिली कार, मिलेगा 26km तक का माइलेज

अगली वेब स्टोरी देखें.