Auto Expo 2023: भारत में नजर आई ये धांकड़ कार, देखें फोटो और फीचर्स

January 11, 2023

Rohit Kumar

BMW 3 Series Limousine

BMW ने अपनी लेटेस्ट कार BMW 3 Series Limousine से पर्दा उठा दिया है। इस कार की कीमत 57.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) , पेट्रोल वेरिएंट की है। डीजल वेरिएंट की कीमत 59.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

KIA की MPV

KIA ने लेटेस्ट MPV से पर्दा उठा दिया है, जिसका कोडनेम KA4 है। यह KIA Carnival का लेटेस्ट वर्जन है। इस कार में करीब 11 लोगों की सीटिंग है।

MG लाया नई इलेक्ट्रिक कार

MG Motor India ने MG4 Electric Hatchback को पेश किया है। यह सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। सेफ्टी के मद्देनजर इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है।

Liger लाया सेल्फ बेलेंसिंग स्कूटर

Liger Mobility ने दुनिया के पहले सेल्फ बेलेसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इनके नाम Liger X और Liger X Plus है। यह सेल्फ बेलेंसिंग सिस्टम बगैर स्टैंड के भी इस स्कूटर को खड़े करने की सुविधा देता है।

BYD Seal

BYD ने भारत में Tesla model 3 कार की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कार को लॉन्च किया है, जिसका नाम Seal electric Sedan है। इस कार को Auto Expo 2023 में पेश किया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 15.6 इंच का डिस्प्ले और ड्राइवर के लिए 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले है।

15 मिनट में चार्ज हो जाएगा कर्मशियल EV

कर्मशियल इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता अल्ट्रीग्रीन ने एक्स्पोनेंट एनर्जी के साथ मिलकर Cargo EV को लॉन्च किया गया है। इसका नाम NeEV है और इसकी बैटरी सिर्फ 5 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यह सिंगल चार्ज में 98 किमी की रेंज देगी।

India vs Australia live streaming

Thanks For Reading!

इथेनॉल से चलने वाली वैगनआर ने ऑटो एक्सपो में की एंट्री, देखें तस्वीरें

अगली वेब स्टोरी देखें.