आ गई 'सुपरकार', 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

September 30, 2023

Ajay Verma

Aston Martin DB12 भारत में लॉन्च हो गई है।

इस कार में LED हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं।

इसमें 21 इंच के अलॉल वील हैं।

कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है।

DB12 में ट्विट टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है, जो 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यह कार 3.5 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसमें GT, Sport और Sport+ राइडिंग मोड मिलते हैं।

Aston Martin DB12 की कीमत 4.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Thanks For Reading!

बाइक है या बवाल... इतने में तो आ जाएगी फॉर्च्यूनर

अगली वेब स्टोरी देखें.