3 सेकेंड में 100 की रफ्तार, गजब दिखती है यह कार
September 01, 2023
Harshit Harsh
Alfa Romeo ने अपनी नई 33 स्ट्रैडेल सुपरकार से पर्दा उठा दिया है।
यह सुपरकार 60 के दशक में मिलने वाली कार का मॉडर्न वर्जन होगी।
कंपनी इस गाड़ी के केवल 33 मॉडल बनाएगी जो पहले से ही बुक हो चुके हैं।
यह कार 3 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
इस सुपरकार में 750hp ऑल-इलेक्ट्रिक मोटर और 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन मिलता है।
यह कार स्पोर्टी लुक के साथ आती है, इसमें मोनोकॉक चेसिस कार्बन-फाइबर से बनी है।
इस स्पोर्ट कार की टॉप स्पीड 333 किलोमीटर तक की है।
ड्राइवर के पैनोरोमिक व्यू के लिए गाड़ी में बटरफ्लाई डोर के साथ 2-सीटर कैबिन दिया गया है।
इसका इलेक्ट्रिक वर्जन सिंगल चार्ज में 450 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा।
इसमें एक बैटरी और तीन इलेक्ट्रिक मोटर शामिल होंगे, जो 740bhp की पावर जेनरेट करते हैं।
गाड़ी को V-शेप ग्रिल, LED हेडलैंप और एलिप्टिकल बोनट के साथ लैस किया गया है।
Thanks For Reading!
रॉयल एनफील्ड लाया नई बुलेट, जानें बड़ी बातें
अगली वेब स्टोरी देखें.