SUV में सिग्नेचर 'स्पिंडल ग्रिल', वी-शेप्ड DRL, ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स और डिजाइनर वील्स हैं।
इसमें शानदार 5-सीटर केबिन है। इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, 64-कलर एम्बिएंट लाइट मिलती है।
इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है।
इसमें 3.3-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V6 डीजल इंजन दिया गया है।
इसका इंजन 305hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके इंजन को ऑल-वील-ड्राइव सिस्टम के साथ 10-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
भारत में, 2023 Lexus LX500d की कीमत 2.82 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।