कावासाकी ने लॉन्च की 649cc इंजन वाली बाइक, फीचर्स भी हैं तगड़े

November 15, 2022

Swati Jha | Rohit Kumar

नई Kawasaki Bike का डिजाइन

वेंट के साथ फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन

नई Kawasaki Bike के फीचर्स

ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 17 इंच के अलॉय वील्स

नई Kawasaki Bike का इंजन

इसमें लिक्विड-कूल्ड, 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68hp और 64Nm का आउटपुट देता है।

नई Kawasaki Bike का गियरबॉक्स

इसका इंजन 180-डिग्री पैरेलल ट्विन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो स्लिपर क्लच से लैस है।

नई Kawasaki Bike की सेफ्टी

इसमें सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है।

नई Kawasaki Bike का वजन

15-लीटर फ्यूल टैंक के साथ निंजा 650 का वजन 196 किलोग्राम है।

नई Kawasaki Bike की कीमत

इस नई कावासाकी बाइक की कीमत 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Thanks For Reading!

दमदार लुक वाली नई बजाज पल्सर हुई लॉन्च, कीमत 89000 रुपये से शुरू

अगली वेब स्टोरी देखें.