X (Twitter) का Stories फीचर Instagram से कैसे है अलग? जानें

May 05, 2024

Mona Dixit

X (Twitter) ने Stories फाचर लॉन्च कर दिया है। हालांकि, यह इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर से काफी अलग है।

यह फीचर अभी केवल iOS ऐप और वेब के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

स्टोरीज फीचर एक्स ने केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए रिलीज किया है।

Twit एक्स (ट्विटर) के प्रीमियम सब्सक्राइबर को Explore सेक्शन के For You टैब में स्टोरीज फीचर मिलेगा। ter New WB (1)

यह फीचर Grok का यूज करेगा, जो एक AI चैटबॉट है।

यह फीचर, यूजर्स के ट्वीट के आधार पर ट्रेंडिंग स्टोरी से जुड़े पोस्ट का सारांश तैयार करेगी।

एक्स पर स्टोरीज यूजर्स की रुचि के आधार पर समाचार के रूप में दिखेंगी। वहीं, इंस्टा स्टोरी पर वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज 24 घंटों के बाद गायब हो जाती हैं, लेकिन एक्स की स्टोरीज के बारे में अभी ऐसी डिटेल नहीं आई है।

Thanks For Reading!

WhatsApp में आने वाले हैं ये धमाल फीचर्स, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.