WhatsApp में आने वाले हैं ये दमदार फीचर्स, देखें लिस्ट

March 14, 2024

Mona Dixit

Whatsapp में कई नए फीचर्स आने वाले हैं। कुछ को बीटा के लिए रिलीज कर दिया गया है। कुछ टेस्टिंग में है।

एक ऐसा फीचर आ रहा है, जिससे यूजर्स स्टेट्स पर किसी कॉन्टैक्ट को मेंशन कर पाएंगे और उन्हें इसका नोटिफिकेशन मिलेगा।

बीटा यूजर्स के लिए Filter Chats रोल आउट हुआ है। इससे चैट लिस्ट में तीन नए ऑप्शन मिल रहे हैं।

व्हाट्सऐप पर अब बीटा यूजर्स तीन चैट्स को पिन कर सकेत हैं। इसे जल्द सभी के लिए लाया जाएगा।

बीटा यूजर्स को एक नया फीचर मिला है, जो बताएगा कि चैट कब end-to-end एंक्रीप्टेड हैं।

जल्द यूजर्स सिलेक्ट कर पाएंगे कि कौन उनके अवतार को स्टिकर्स की तरह यूज कर सकता है।

स्टेट्स अपडेट हैडर के लिए नया लेआउट बीटा यूजर्स के लिए आया है, जो उन्हें जल्द स्टेट्स अपलोड करने की सुविधा दे रहा है।

इन सभी फीचर्स को टेस्टिंग के बाद जल्द स्टेबल वर्जन पर यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

Thanks For Reading!

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए ये पॉपुलर ऐप्स, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.