WhatsApp में आने वाले हैं ये नए फीचर, मचाएंगे धमाल
January 20, 2024
Mona Dixit
WhatsApp ने हाल में Channels के लिए कई नए फीचर रिलीज किया हैं।
अब कंपनी और भी नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है।
जल्द Channels के लिए ओनरशिप ट्रांसफर करने का फीचर आने वाला है।
कंपनी फाइल शेयर करने को आसान बनाने के लिए भी एक नए फीचर पर काम कर रही है।
एक नया स्टिकर एडिटर टूल आ रहा है, जो स्टिकर क्रिएट करने की सुविधा देगा।
ग्रुप नाम या कॉन्टैक्ट का नाम के साथ एक कैप्शन का ऑप्शन भी मिलेगा, जो बताएगा कि यह end-to-end encrypted है।
मैसेज के लिए नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल भी लाए जा रहे हैं।
इनमें से कुछ फीचर्स की टेस्टिंग हो रही है और कुछ अभी डेवलपमेंट फेज में है।
Thanks For Reading!
इस साल से बंद हो जाएगी व्हाट्सऐप की यह सुविधा
अगली वेब स्टोरी देखें.