WhatsApp में आने वाले हैं ये जबरदस्त फीचर्स, देखें लिस्ट
August 31, 2024
Mona Dixit
WhatsApp में कई नए फीचर्स आने वाल हैं। इनमें से कुछ टेस्टिंग फेज में है और कई डेवलपमेंट फेज में है।
व्हाट्सऐप Meta AI के लिए वॉयस मोड फीचर लाने पर काम कर रहा है।
कंपनी एक ऐसा फीचर लाने पर काम कर रहा है, जिससे यूजरनेम पर पिन लगा सकेंगे।
यूजर्स को जल्द ऐप में कस्टम लिस्ट के जरिए फिस्टर चैट्स का फीचर देगा।
कॉन्टैक्ट सिंक को मैनेज करने के लिए ऐप में एक नया फीचर भी मिलने वाला है।
सभी पढ़ी हुईं चैट्स को आसानी से मार्क करने के लिए एक नया फीचर लाने पर भी काम किया जा रहा है।
कॉल इफैक्ट और फिल्टर्स के लिए AR फीचर रोल आउट किया गया है। यह अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए आया है।
इन फीचर्स को जल्द इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Thanks For Reading!
WhatsApp के नए फीचर्स, यूज कर पाएं GIPHY स्टिकर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.