WhatsApp के अपकमिंग फीचर, बीटा के लिए हुए रोल आउट

November 07, 2023

Mona Dixit

WhatsApp ने पिछले हफ्त बीटा यूजर्स के कई फीचर्स रोल आउट किए हैं। इन्हें जल्द सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

अब यूजर्स अपनी ईमेल आइट के जरिए लॉग इन कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड और iOS के बीटा यूजर्स के लिए आया है।

एंड्रॉयड बीटा यूजर्स अब स्क्रीम पर टैप पर वीडियो फॉर्वड और बैकवर्ड कर सकते हैं।

कुछ iOS बीटा यूजर्स को मैसेज पिन करने की सुविधा भी मिसने लगी है।

iOS के बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर आया है ताकि वे जल्द वीडियो और डॉक्यूमेंट को प्रीरिजर्व क्वालिटी में भेज पाएं।

कुछ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को कम्युमिनिटी ग्रुप चैट को पिन करने की सुविधा मिल रही है।

चैनल्स के अपडेट्स पर आए रिएक्शन को आसानी से देखने के लिए भी एक फिल्टर रोल आउट हुआ है।

इन फीचर्स के अलावा कई ऐसे फीचर्स भी हैं, जो अभी डेवलपमेंट फेज में हैं।

Thanks For Reading!

WhatsApp के अपकमिंग फीचर, होंगे कई बड़े बदलाव

अगली वेब स्टोरी देखें.