WhatsApp के अपकमिंग फीचर, होंगे कई बड़े बदलाव

October 31, 2023

Mona Dixit

पिछले हफ्ते WhatsApp के कई अपकमिंग फीचर्स सामने आए। कुछ को बीटा के लिए रोल आउट भी कर दिया गया है।

नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स को चैनल्स के लिए मैसेज रिएक्शन फिल्टर फीचर मिला है।

व्हाट्सऐप चैनल क्रिएटर को अन्य एडमिन जोड़ने की सुविधा देने पर भी काम कर रहा है।

कंपनी ने बीटा यूजर्स के लिए नया इंटरफेस भी पेश किया है। इसके साथ फिल्ड आइकन को रिस्टोर किया गया है।

iOS यूजर्स के लिए नया इंटरफेस आया है। कुछ यूजर्स को नए कलर और आइकन मिल रहे हैं।

एंड्रॉयड के अलावा कंपनी ने विंडो के लिए भी फीचर पेश किया है। बीटा यूजर्स नंबर सेव किए बिना भी चैट कर सकते हैं।

बीटा के लिए रोल आउट हो चुके फीचर जल्द सभी के लिए आएंगे। डेवलपमेंट वाले फीचर को पहले बीटा के लिए लाया जाएगा।

बता दें कि टेस्टिंग के तौर पर बीटा के लिए फीचर पहले जारी किया जाता है।

Thanks For Reading!

अब इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.