WhatsApp की गजब ट्रिक, शायद ही आपको हो पता

October 23, 2024

Mona Dixit

WhatsApp में लगातार कई नए फीचर्स आ रहे हैं।

हम आज व्हाट्सऐप में वीडियोज के लिए मिल रहे उन फीचर्स की बात करेंगे, जो शायद ही आपको पता हों।

व्हाट्सऐप में रिकॉर्ड की गई या आई वीडियो को फास्ट फॉर्वड करने के लिए स्क्रीन पर डबल टैप करें।

स्क्रीन पर वीडियो चलते समय दो बार टैप करने से वीडियो 10 सेकेंड आगे बढ़ जाएगी।

वीडियो देखते समय स्क्रीन पर तीन डॉट आइकन आता है।

यहां दो ऑप्शन Go to Messages और All Media मिलते हैं।

Go to message पर क्लिक करके चैट में वापस आ सकते हैं।

ऑल मीडिया पर क्लिक करके उस चैट में शेयर की गई साभी मीडियो फाइल की लिस्ट आ जाएगी।

Thanks For Reading!

WhatsApp में जल्द आएंगे काम के फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.