इस साल से बंद हो जाएगी व्हाट्सऐप की यह सुविधा
January 02, 2024
Mona Dixit
इस साल से WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स को Google ड्राइव का अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज नहीं मिलेगा।
WhatsAppजल्द ही यूजर्स को Google ड्राइव पर व्हाट्सऐप डेटा के लिए लिमिटेड 15GB स्टोरेज दिया जाएगा। New WB (7)
यूजर्स के पास Google One मेंबरशिप के लिए साइन अप करने का ऑप्शन होगा।
कंपनी सेटिंग्स में चैट के अंदर चैट बैकअप में बैनर के जरिए 30 दिन पहले यूजर्स को सूचित करेगी।
कंपनी अभी भी यूजर्स को एंड्रॉइड डिवाइसों के बीच फाइल्स ट्रांसफर करने की सुविधा दे रही है।
यूजर नए एंड्रॉइड डिवाइस पर जाने पर व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर का यूज कर सकते हैं।
WhatsApp Newगूगल वन का सब्सक्रिप्शन लिए बिना चैट ट्रांसफर के जरिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कर पाएंगे। WB (1)
Google One का एक महीने का प्लान 130 रुपये से शुरू है।
Thanks For Reading!
व्हाट्सऐप वेब के लिए आ रहे कई नए फीचर्स, देखें लिस्ट
अगली वेब स्टोरी देखें.