Tinder में आए नए फीचर्स, मैचिंग होगी आसान

November 20, 2023

Harshit Harsh

Tinder में कई नए फीचर्स जुड़े हैं।

ये फीचर्स डेटिंग ऐप में मैच मेकिंग आसान बनाएंगे।

प्रोफाइल प्रॉम्प्टस के जरिए आसनी से कन्वर्सेशन स्टार्ट किया जा सकेगा।

प्रोफाइल क्विज के जरिए कम्पैटिबिलिटी पता लगेगी।

बेसिक इंफो टैब में आप अपनी अहम जानकारियां दर्ज कर सकेंगे।

इसके अलावा आप किसी प्रोफाइल की स्पेसिफिक डिटेल रिपोर्ट कर पाएंगे।

यही नहीं, डेटिंग ऐप का यूजर इंटरफेस भी बदला है।

वहीं, Tinder में नया डार्क मोड फीचर जोड़ा गया है।

Thanks For Reading!

बेहद खतरनाक हैं ये 10 कोरियन-ड्रामा, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.