टेलीग्राम में आए कई नए फीचर्स, हैं बहुत मजेदार

December 27, 2023

Mona Dixit

Telegram ने अपना क्रिसमस अपडेट रोल आउट कर दिया है। यह कई फीचर्स लेकर आया है।

नए फीचर्स में कस्टमाइज करने वाले चैनल अपीयरेंस, स्टोरीज में पोस्ट शेयर करने की सुविधा, एक्पेंडेड प्रीमियम गिफ्ट ऑप्शन शामिल हैं।

चैनल का मालिक अब मैसेज के कलर, प्रोफाइल कवर के लिए कलर और लोगो, इमोजी स्टेटस आदि सेट कर सकता है।

इसके लिए प्रोफाइल पर जाएं। फिर चैनल सेटिंग पर क्लिक करें और Appearance पर जाएं।

अब यूजर एक साथ कई प्राप्तकर्ताओं को टेलीग्राम प्रीमियम दे सकते हैं। सेटिंग्स के 'गिफ्ट प्रीमियम' सेक्शन में 10 यूजर्स तक को सिलेक्ट कर सकते हैं।

उपहारों की मेजबानी करने वाले चैनल अब लंबी अवधि और एडिशनल रिवॉर्ड सेट कर सकते हैं।

आपकी स्टोरीज को किस-किसने देखा है, अब यूजर्स यह भी देख सकते हैं।

यूजर्स को गैलरी से फोटो को स्टोरीज के टॉप पर रखने की सुविधा मिल रही है।

Thanks For Reading!

WhatsApp में आने वाले हैं ये दमदार फीचर्स, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.