Instagram में आया AI टूल, ऐसे करें यूज

April 13, 2024

Mona Dixit

Meta ने अपने इंस्टाग्राम ऐप के लिए AI चैटबॉट टूल पेश कर दिया है।

कंपनी इंस्टाग्राम के बाद व्हाट्सऐप पर भी एआई टूल लाने के लिए टेस्टिंग कर रही है।

यूजर्स AI टूल को इंस्टाग्राम के DMs सेक्शन में जाकर एक्सेस कर सकते हैं।

आपको AI टूल एक्ससे करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।

उसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे मैसेज आइकन पर क्लिक करें।

अब DMs सेक्शन में सबसे ऊपर दिए गए सर्च बार के राइट साइड में Meta AI टूल का ब्लू आइकन दिखेगा।

Iइस पर क्लिक करते ही AI टूल ओपन हो जाएगा और आप उससे बातचीत कर सकेंगे।nsta Web new (6)

AI टूल के साथ की गई कन्वर्जेशन DMs सेक्शन में बाकी चैट की तरह ही दिखाई देगी।

Thanks For Reading!

WhatsApp में आने वाले हैं ये दमदार फीचर्स, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.