देसी Koo ऐप होगा बंद, कंपनी ने बताई वजह

July 03, 2024

Manisha

Koo भारत की देसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।

इसे 4 साल पहले 2020 में Twitter (X) को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था।

उस वक्त X को Twitter के रूप में जाना जाता था।

हालांकि, लॉन्च के 4 साल बाद ही इस ऐसी ऐप ने दम तोड़ दिया है।

यह ऐप बंद होने जा रहा है।

जी हां, यह जानकारी खुद Koo ऐप के फाउंडर अपरामेय राधाकृष्णा और को-फाउंडर मयंक बिदवात्का ने दी।

इसकी वजह Koo ऐप का प्रॉफिटेबल न रहना है।

फाउंडर्स का कहना है कि ऐप को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट नहीं मिल रहा है। इस वजह से इसे बंद कर दिया जाएगा।

Thanks For Reading!

बिना इंटरनेट के कैसे देखें YouTube वीडियो, जानें तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.