Instagram पर अब एडिट कर सकते हैं मैसेज, जानें कैसे
            
            
            
            
        
              
               
              February 03, 2024
    
    
              
      Mona Dixit
     
           
		            
        
      
	                
          
		              
            
          
          
                          
              Instagram पर अब मैसेज एडिट करने की सुविधा मिल रही है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              यूजर अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को 15 मिट के भीतर एडिट कर सकते हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              यह फीचर पहले से ही व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर मौजूद है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसका यूज करने के लिए इंस्टग्राम ऐप ओपन करें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              उसके बाद भेजे गए मैसेज पर प्रेस करके होल्ड कर लें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              फिर सामने आए कई ऑप्शन्स में से एडिट को सिलेक्ट करें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              अब मैसेज को सही करें और सेंड पर क्लिक कर दें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              मैसेज एडिट होने पर उसके साथ Edited लिखा दिखेगा।
              
             
                      
          
        
	  	                
          
		              
            
          
          
            
              Thanks For Reading!
              WhatsApp में आने वाले हैं ये नए फीचर, मचाएंगे धमाल
              
			  
             
                      
          
          अगली वेब स्टोरी देखें.