Incognito Mode में चलाएं Tinder, किसी को नहीं चलेगा पता
September 28, 2023
Manisha
Tinder ऐप में यूजर्स को Incognito Mode मोड का ऑप्शन मिलता है।
यह ऑप्शन आपके टिंडर प्रोफाइल हाइड करके रखता है।
अगर आप नहीं चाहते आपके टिंडर अकाउंट की जानकारी ज्यादा लोगों को पता चले, तो आप Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने Tinder ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडटे कर लें।
अब ऐप में अपने अकाउंट से लॉग-इन करें।
इसके बाद प्रोफाइल ऑप्शन को चुनें।
यहां सेटिंग्स में आपको Control my visibility ऑप्शन दिखेगा।
यहां Incognito Mode को चुन सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर Tinder Plus, Gold और Platimum सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।
Thanks For Reading!
WhatsApp में आने वाले हैं ये फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
अगली वेब स्टोरी देखें.